Hindi Handwriting Competition- Class III- Oct 17, 2023
November 8, 2023 2023-11-08 16:43Hindi Handwriting Competition- Class III- Oct 17, 2023
Hindi Handwriting Competition- Class III- Oct 17, 2023
सुंदर लिखावट मोतियों के समान होती है!’
सुंदर लेखन एक व्यक्तित्व को तेजस्वी बनाता एवं निखारता है। विद्यार्थियों के इसी कौशल को बढ़ावा देने हेतु दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर फरीदाबाद के मनोहर प्रांगण में स्वर्णिम अक्षर – हिंदी सुलेख प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा तीसरी के सभी दस अनुभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए ‘मित्रता का महत्त्व’ विषय पर एक छोटा अनुच्छेद लिखा। इसके अंतर्गत छात्रों ने अक्षरों व शब्दों की साफ़, सही व सुंदर बनावट से निर्णायकों को प्रभावित किया। विजेता छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कागज़ के पदक व प्रमाणपत्र दिए गए।
What’s your Reaction?