Shlok And Chaupaai And Competition- Jan 14, 2023
February 8, 2023 2023-02-08 9:35Shlok And Chaupaai And Competition- Jan 14, 2023
Shlok And Chaupaai And Competition- Jan 14, 2023
[vc_row][vc_column][vc_column_text]
दिनांक 14 जनवरी, 2023 को दिल्ली पब्लिक स्कूल,ग्रेटर फ़रीदाबाद के तत्वावधान में जनकल्याण संस्था, उत्तर भारत द्वारा आयोजित श्लोक एवं चैपाई गायन प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को मार्डन दिल्ली पब्लिक स्कूल से॰ 87 के सभागार में पुरस्कृत किया गया। इस पुरस्कार समारोह में विद्यालय के 19 विद्यार्थियों को क्षेत्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया। क्षेत्रीय स्तर पर अगम्या कक्षा (छटी) और दिव्यांशि (आठवी) को पुरस्कृत किया गया । साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरजीत खन्ना को भी आदर्श प्रधानाचार्या पुरस्कार से तथा अध्यापिका श्रीमती स्नेहा अरोड़ा को भी आदर्श शिक्षिका के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव एवं सम्मानपूर्ण विषय है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं का निर्वाह करते हुए ’श्लोक एवं चैपाई गायन’ में अपनी अदभूत् प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरजीत खन्ना ने विद्यार्थियों के अथक प्रयासों की प्रशंसा की और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इसी प्रकार से सांस्कृतिक उत्थान के लिए प्रेरित करने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]