Intra Section Haasya Kavita Recitation Competition- Class IV- May 19, 2022
May 25, 2022 2022-05-25 14:22Intra Section Haasya Kavita Recitation Competition- Class IV- May 19, 2022
Intra Section Haasya Kavita Recitation Competition- Class IV- May 19, 2022
[vc_row][vc_column][vc_column_text]
दिनांक 19 मई 20 22 को दि ल्ली पब्लि क स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद के तत्वावधान में कक्षा चौथी के बच्चों के लि ए अंतरवर्गी य हास्य कवि ता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जि समें प्रत्येक प्रति भागी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया | विद्यार्थियों ने जीवन से जुड़ी छोटी-छोटी वस्तुओं को हास्य का रंग देते हुए अपने भावों को कवि ता के माध्यम से प्रस्तुत कि या जीवंतता और प्रफुल्ल्ता किस प्रकार से विद्यार्थियों के जीवन को उत्साह पूर्ण बना देती है यह छात्रों ने और शिक्षकों ने उनकी प्रस्तुति के दौरान महसूस किया | अभिभावकों ने भी बच्चों को पूर्ण रुचि लेते हुए प्रतियोगिता के लिए तैयार करवाया मुख्य अध्यापिका श्रीमती ऋतु जैन जी ने विद्यार्थियों के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की और हास्य का जीवन में महत्व बताया |
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]
What’s your Reaction?