Haasya Kavita Vaachan- Class IV- Aug 21, 2023

Haasya Kavita Vaachan- Class IV- Aug 21, 2023

[vc_row][vc_column][vc_column_text]आज दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद के प्रांगण में ‘हास्य कविता वाचन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा चौथी के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमे छात्रों ने कुछ प्रसिद्ध कवियों की कविताओं का भी चुनाव किया। इस आयोजन के अंतर्गत बच्चों ने परीक्षा का हाल, ऑनलाइन टीचिंग एवं भारतीय रेल को अपना विषय बनाया तो कुछ बच्चों ने यमराज से मुलाकात करवाते हुए हमें गुदगुदाया। यही नहीं द्वापर युग से लेकर कलयुग तक और बाज़ार के हाल पर व्यंग्य प्रस्तुत करते हुए सभी को हँसने पर मजबूर कर दिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल सुश्री रूचि गौतम पंत(अभिभावक) एवं सुश्री मीनाक्षी जोशी जी(अध्यापिका) ने भरपूर आनंद लिया एवं विद्यार्थियों की अथाह प्रसंशा की। अंत में विद्यालय की मुख्याध्यापिका महोदया जी, सुश्री रितु जैन ने भी आयोजन की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों का आत्मविश्वास बढ़ाया एवं सभी को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी ।

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

 

What’s your Reaction?
Thumbs Up
0
Love
0
Clap
0
Smile
0
Haha
0
Awesome
0
Sad
0
Alert: You are not allowed to copy content or view source !!