Celebrating Hindi Diwas- Class III- Sept 14, 2021
September 23, 2021 2021-09-23 12:49Celebrating Hindi Diwas- Class III- Sept 14, 2021
Celebrating Hindi Diwas- Class III- Sept 14, 2021
[vc_row][vc_column][vc_column_text]“मात्र यह भाषा नहीं
यह हमारा स्वाभिमान है I
युगों – युगों से हिंदी
भारत माता की शान है I”
‘शिक्षा के क्षेत्र में गतिविधियाँ अधिगम को और अधिक रोचक बनाती हैं I’
वर्तमान समय में अधिगम की अनेक प्रकार की सुविधाएँ एवं विकल्प आसानी से प्राप्त हो जाते हैं I परंतु विद्यार्थियों के लिए विषय को दिलचस्प बनाना और सरल बनाना एक सफल शिक्षक की पहचान होती है I हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद’ द्वारा राष्ट्र भाषा हिंदी के महत्त्व को बढ़ाते हुए कक्षा तीसरी में ‘ऑनलाइन हिंदी व्याकरण गतिविधि’ का आयोजन किया गया I इस गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थियों ने हिंदी व्याकरण के दिए गए उपविषयों – भाषा, लिपि एवं संज्ञा पर आधारित विभिन्न रंगों के कागज़ के फूल बनाए और उपविषयों के भेद व प्रकारों को अंकित किया I सभी विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस गतिविधि में हिस्सा लिया I समस्त अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया एवं कार्य की सराहना भी की I इस गतिविधि के माध्यम से विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति कलात्मत रचना और रोचकता का विकास हुआ I
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]